भोपाल-इंदौर में कोल्ड वेव का अलर्ट

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है और हालात ऐसे हैं कि कई शहर पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठिठुरन झेल रहे हैं। शीतलहर के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में दिन में भी गलन बनी हुई है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर सहित 14 जिलों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 28 डिग्री से नीचे रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि धूप कमजोर रही, तो दिन का पारा और लुढ़क सकता है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी का सीधा असर मध्य प्रदेश पर दिख रहा है। उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से बर्फीली हवाएं यहां पहुंच रही हैं और नवंबर की शुरुआत में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर तक नीचे चला गया है। रविवार-सोमवार की रात 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 7.2 डिग्री और राजगढ़ में 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।