क्रांति गौड़ का सम्मान-स्टेडियम का एलान

0

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 नवंबर को वर्ल्डकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और राज्य की बेटी क्रांति गौड़ का सम्मान किया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में टीम इंडिया की ऑलराउंडर क्रांति के पिता मुन्नालाल गौड़, मां नीलम गौड़ और कोच राजीव बिरथरे भी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने एक तरफ क्रांति के पिता की बहाली के प्रयास की बात कही, तो दूसरी ओर छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की। इस मौके पर उन्होंने सभी को फिटनेस पर ध्यान देने की अपील भी की। इस मौके पर क्रांति गौड़ ने भी अपने जीवन के खट्टे-मीठे पल शेयर किए। उन्होंने यह भी राज खोला कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल किसके लिए खेला। यादव ने कहा कि हमें जीवन में रोज फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए। आप सभी योग करें और निरोग रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में पहुंचाया। लाखों लोग योग करके अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं बचपन में मां के साथ शिप्रा में स्नान के लिए जाता था। हमारा खेत भी शिप्रा के किनारे ही है। शिप्रा में तैरने का अपना अलग आनंद है।