भोपाल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सर्वाधिक मामले

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): राज्य साइबर सेल ने इंटरनेट मीडिया पर बच्चों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। ‘ऑपरेशन नयन’ नाम के इस अभियान के तहत, एक महीने में प्रदेशभर में 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें भोपाल में सबसे अधिक आठ मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकना और ऐसे कंटेंट को इंटरनेट पर साझा होने से रोकना है। राज्य साइबर सेल ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन नयन’ नाम दिया गया है। इसके साथ ही, एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार कर सभी नोडल थानों को भेजा गया है। इस एसओपी के तहत, ग्वालियर में चार और भोपाल में आठ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। ‘ऑपरेशन नयन’ के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सर्वाधिक आठ मामले भोपाल में दर्ज किए गए हैं। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए एनसीएमइसी और टिपलाइन पोर्टल तैयार किया है। यह पोर्टल ऐसे कंटेंट को चिह्नित करता है। तकनीकी पड़ताल के बाद, जहां से यह कंटेंट अपलोड हुआ है, वहां के नोडल थाने को शिकायत भेजी जाती है।