ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने भारत में निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल किया

0

नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की आत्मनिर्भरता का जीता जागता सबूत है। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की खुले दिल से सराहना की। पुणे में सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में हमारी आत्मनिर्भरता का जीता जागता सबूत है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर की खास बात ये रही कि हमारे सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में भारत में निर्मित उपकरणों का इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त, रक्षा मंत्री सिंह ने भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर मोदी सरकार के फोकस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से रक्षा क्षेत्र में जो स्थितियाँ थीं, उन दिक्कतों को हमारी सरकार ने बदल दिया है। हमारी सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने सैनिकों के लिए देश में ही हथियार बनाएगा। हमारे लिए परिस्थितियाँ बहुत प्रतिकूल थीं।