काबुल: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन और बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए।काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जद्रान ने बताया कि ये हमले बुधवार दोपहर को हुए। पहला हमला एक निजी घर को निशाना बनाकर किया गया, जबकि दूसरा हमला एक बाजार में हुआ। बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब दोनों देशों के बीच हालिया हिंसा के बाद संघर्ष विराम की घोषणा हुई थी। हालांकि जद्रान ने हताहतों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी, लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं। वहीं इस मामले में घायलों का इलाज कर रहे एक एनजीओ इमरजेंसी के अनुसार, अधिकांश लोगों को बम के टुकड़े से घाव, जलन और अंदरूनी चोटें आई हैं।