बाजारों में 40 प्रतिशत तक खरीदारी की उम्मीद

0

भोपाल: त्योहारी सीजन के सबसे बड़े पर्व धनतेरस पर इस बार राजधानी भोपाल के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। व्यापारिक संगठनों और कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष धनतेरस पर कुल कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है, जो बीते वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है। चौक बाजार सराफा एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मित्तल के अनुसार, इस बार सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि कीमतें बढ़ने पर लोग और ज्यादा आकर्षित होते हैं। इस बार ग्राहक विशेषकर भारी मात्रा में आभूषण व सिक्के खरीदने आ रहे हैं।

15000 से ऊपर की खरीदी पर कूपन:
बाजारों में स्कीम और ऑफर्स की भरमार है। 15,000 से ऊपर की खरीदी पर कूपन दिया जा रहा है, जिसका लकी ड्रा 2 नवंबर को होगा। सराफा बाजार पूरी तरह सजाया गया है, और हर दिन किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने बताया कि टीवी, फ्रिज, एसी, दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर तस्ञ्ज दरों में आई कमी का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। नतीजतन, इस बार उपभोक्ताओं में खरीदारी को लेकर जबरदस्त रुचि देखने को मिल रही है। दशहरा से ही बाजारों में चहल-पहल दिखने लगी थी। इस बार धनतेरस पर ग्राहकों ने पहले से ज्यादा बजट प्लान किया है। इस वर्ष कई व्यापारी संगठनों ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी है। विवेक साहू ने बताया कि भोपाल के प्रमुख बाजारों में देसी ब्रांड्स को प्रमोट किया जा रहा है, जिससे व्यापार को बल मिला है और ग्राहकों में आत्मनिर्भर भारत की भावना मजबूत हो रही है। वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स में तेज मांग: इस धनतेरस पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे टीवी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, होम थियेटर आदि पर ऑफर्स और स्कीम्स के चलते ग्राहकों की रुचि बढ़ी है। धनतेरस 2025 भोपाल के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधि का उत्सव बन गया है।

भोपाल में धनतेरस के पहले बाजारों में पुख्ता इंतजाम, पुलिस और नगर निगम अलर्ट पर:
राजधानी भोपाल में धनतेरस और दीपावली से पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रमुख बाजारों में सफाई, ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा तैनाती पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि त्योहारी खरीदारी के दौरान लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। भोपाल के सराफा बाजार, न्यू मार्केट, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट, बैरागढ़ और इब्राहिमपुरा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धनतेरस से एक दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। नगर निगम के जोनल अधिकारियों ने बताया कि सफाई, स्ट्रीट लाइट और अस्थायी शौचालय जैसी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई हैं।