कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग

0

नई दिल्ली: कपिल शर्मा लगातार ही गैंगस्टर्स के निशाने पर बने हुए हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार तीसरी बार उनके कनाडा स्थिति कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। कपिल शर्मा के कैफे पर पहले हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। यह गिरोह बॉलीवुड हस्तियों को धमकियां देने के लिए चर्चा है। तीसरी बार इस गैंग के मेंबर्स ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की है। पहली बार फायरिंग जुलाई में और दूसरी बार फायरिंग अगस्त महीने में हुई थी। दिवाली से पहले तीसरी बार कपिल के कैफ पर फायरिंग की गई है। सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली है। ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का हिस्सा हैं।