भोपाल: मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में गुना एवं विदिशा स्टेशन पर यात्रियों से अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं रेल प्रशासन के बीच संवाद स्थापित कर रेलवे सेवाओं को और अधिक जनोन्मुखी तथा प्रभावी बनाना था। यह आयोजन भारतीय रेल के स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत किया गया। अमृत संवाद के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों ने यात्रियों से स्वच्छता एवं यात्री सुविधा से सम्बंधित संवाद कर उनसे फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। संवाद के दौरान यात्रियों ने यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया जिनके प्रत्येक सवाल का जवाब दिया गया । यात्रियों ने रेलवे द्वारा यात्री सुविधा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की और संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता एवं यात्री सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। यात्रियों द्वारा दिए गए फीडबैक और सुझावों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बेहतर यात्री सुविधाएँ मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया । अमृत संवाद के दौरान गुना स्टेशन पर सहायक अभियंता रजनीकान्त शेखर, सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंताशैलेन्द्र गुप्ता, मंडल वाणिज्य निरीक्षकअनिल नायर सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे एवं विदिशा स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधकवासुदेव सरकार, सहायक अभियंताअशोक कुमार, स्टेशन प्रबंधकआर.बी ठाकुर सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।