भव्यता और दिव्यता से जगमगाएगा चित्रकूट

0

मैहर (मध्य स्वर्णिम): सतना जिले के चित्रकूट में आस्था, संस्कृति और दिव्यता का प्रतीक चित्रकूट दीपावली मेला 2025 इस बार पहले से कहीं अधिक भव्यता और सुदृढ़ व्यवस्थाओं के साथ आयोजित होने जा रहा है। 18 से 22 अक्तूबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महापर्व में देश के कोने-कोने से 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। चित्रकूट मेले की भीड़ और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, जिसमें बाहरी पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद किया गया है, जिससे कि मेला को बेहतर और अच्छे तरीके से संचालित करवाया जा सके। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया चित्रकूट केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का जीवंत प्रतीक है।

संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र का विस्तृत धार्मिक मानचित्र जारी:
श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद चित्रकूट ने कलेक्टर के निर्देश पर विस्तृत धार्मिक मानचित्र जारी किया है। इसमें कामदगिरि परिक्रमा, रामघाट, भरतकूप, स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, हनुमाधारा, सती अनुसुइया आश्रम, जनकिकुंड सहित सभी प्रमुख स्थलों के मार्ग, पार्किंग स्थल, पेयजल व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सुरक्षा चौकियां और कंट्रोल रूम के स्थान स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं।