गुना (मध्य स्वर्णिम): जिले के छिकारी-चाकरी इलाके में वन भूमि पर कब्जे को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में पत्थर, हथियार, गोफान और तीर कमान चले। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक की सीने में तीर लगने से मौत हो गई। विवाद की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात काबू करने की कोशिश की। इसके बाद भी पुलिस को मृतक का शव घर बाहर निकालने में 16 घंटे से अधिक का समय लग गया। बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए बमोरी अस्पताल भेजा गया। विवाद के बाद गांव में तनाव के हालात हैं, इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, जिले के बमौरी क्षेत्र के चाकरी गांव में भील और भिलाला समाज के बीच लंबे समय से वन भूमि पर कब्ज़े को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे निपटाने के लिए मंगलवार को समाज की पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में दोनों ही पक्षों ने जमीन पर अपना-अपना दावा पेश किया। कोई भी पक्ष जमीन पर कब्जा छोडऩे के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका।