भोपाल (मध्य स्वर्णिम): मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आज से भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का आयोजन होने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों और मीडिया सहित 700 से अधिक प्रतिभागियों को एक मंच पर लाएगा। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो मध्यप्रदेश को ‘अतुल्य भारत का हृदय’ के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 मध्यप्रदेश को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग, और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाएगा। यह आयोजन 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मध्यप्रदेश की ब्रांड पहचान स्थापित करेगा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश व सहयोग के नए द्वार खोलेगा। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मुताबिक फिक्की के सहयोग से आयोजित यह आयोजन देश के सबसे बड़े राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट्स में से एक होगा। यह न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के नए अवसर भी खोलेगा।
मुख्यमंत्री के साथ निवेशक सत्र:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित होंगे। दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण होंगे-पहला, ‘मध्यप्रदेश- हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक’, जो धरोहर, वन्य जीवन, और इको-टूरिज्म पर केंद्रित होगा, और दूसरा, ‘द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन मध्यप्रदेश- फॉम रील टू रियल ग्रोथ’, जो फिल्म निर्माण और पर्यटन के अवसरों पर चर्चा करेगा।