भोपाल (मध्य स्वर्णिम): केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को शिवपुरी जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मंच से दिग्विजय सिंह की पूर्व सरकार पर सिंधिया ने तंज कसा। बिजली का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमला किया। सिंधिया ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब न दिन में बिजली मिलती थी और न ही रात में। बच्चों को मिट्टी के तेल की लालटेन में पढऩा पड़ता था और सभाएं भी लालटेन की रोशनी में करनी पड़ती थीं। उन्होंने कहा कि उस समय महिलाएं उनसे बिजली लाने की गुहार लगाती थीं। वहीं, शिवपुरी वासियों को तोहफा भी दिया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गरेठा में 2 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से बने नए बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण किया। सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज बिजली व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
देश नए युग की ओर:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार हर नागरिक के जीवन में सुधार के लिए काम कर रही है। सिंधिया ने कहा कि यह नया उपकेंद्र भविष्य की ओर बढऩे वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल घरों और गाँवों को बिजली मिलेगी, बल्कि छोटे-बड़े उद्योगों को भी नई ऊर्जा और समाज को नई दिशा मिलेगी।