सरकारी नोटशीट जारी कर सत्यनारायण कथा का आमंत्रण

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): प्रदेश के पीडब्ल्यूडी महकमे के चर्चित इंजीनियर संजय मस्के एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मस्के साहब की कथा और कथा में वितरित होने वाले प्रसाद को शासकीय नोटशीट के जरिए आदेशित करना चर्चा-ए-आम बना हुआ है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मास्के का एक पत्र वायरल है। उन्होंने अपने सरकारी बंगले पर सत्यनारायण भगवान की कथा और महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटशीट जारी कर बुलावा भेजा है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी को उपस्थिति अनिवार्य है। पांच सितंबर को हुए आयोजन में सभी को महाप्रसादी के लिए कहा गया था। दरअसल, चीफ इंजीनियर संजय मास्के ने भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन करवाया था। यह आयोजन उनके सरकारी बंगले पर हुआ था। उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलवाने के लिए नोटशीट जारी करवाई। नोटशीट में लिखा था कि भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. सीपीसी-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा तदोपरांत दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है।

चर्चाओं में रहे हैं मस्के:
इसी साल जनवरी में छिंदवाड़ा निवासी विकास गुप्ता ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि मस्के ने बालाघाट निवासी उनकी पत्नी उर्वशी टेंबरे को गर्लफ्रेंड बनाया और मनमाने तरीके से सरकारी ठेके दिलवाए। विकास गुप्ता मूल रुप से मैकेनिक है और उर्वशी टेंबरे की गाड़ी ठीक होने के सिलसिले में दोनों के बीच सांजस्य बैठा और दोनों ने 2014 में लव मैरिज कर ली। विकास का आरोप था कि दोनों के बीच मस्के कारण तनाव पैदा हुआ और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। तलाक नहीं हुआ, लेकिन मस्के ने उर्वशी को ठेकेदारी दिलाने के लिए लाइसेंस बनवाया और मस्के ने उर्वशी को खूब सरकारी ठेके दिलवाने में पद का दुरुपयोग किया। गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने मस्के द्वारा पद का दुरुपयोग करने की शिकायक लोकायुक्त में भी की है।