मध्य प्रदेश में 20 आईपीएस के ट्रांसफर, धार, अशोकनगर के एसपी को हटाया

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): मध्य प्रदेश सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में डीआईजी और एसपी लेवल के अधिकारी भी शामिल हैं। दो जिलों को एसपी का भी ट्रांसफर किया गया है। अशोकनगर और धार जिले के एसपी को बदल दिया गया। बता दें कि अशोकनगर जिला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा सीट में आता है। आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश सूची में छह रेंज के डीआईजी से लेकर जिलों के एसपी और बड़े शहरों के एडीसीपी तक शामिल हैं। तबादला सूची में छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार, बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे, भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी, रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह और छिंदवाड़ा डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती को बदला गया है। भोपाल में मोनिका शुक्ला को क्राइम एडीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं, छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) का भी तबादला कर दिया गया है। विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को डीआईजी छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।