नक्सलियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

0

रायपुर (मध्य स्वर्णिम): छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने के लिए सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी बड़े फैसले ले रही है। नक्सलवाद की समस्या को निपटाने के लिए राज्य सरकार मंगलवार को होने वाली बैठक में एक अहम फैसला ले सकती है। इसके लिए ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है। नक्सलियों से निपटने के लिए दंतेवाड़ा जिले के पामेड़ क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षाबलों को जमीन मिल सकती है। जमीन ट्रांसफर होते ही फोर्स के लिए कैंप बनाया जाएगा। नक्सली समस्या को खत्म करने को लेकर ऐसी तैयारी चल रही है। पामेड़ इलाके में सुरक्षाबल का कैंप स्थापित होने से सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। गृह विभाग और सीआरपीएफ के अधिकायों ने आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया है। अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके में कैंप औ प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने से ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना आएगी इसके साथ ही नक्सली गतिविधियों में सुरक्षाबल के जवानों की सीधी नजर होगी। इस इलाके को हार्डकोर नक्सली इलाका माना जाता है। इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 9 सितंबर को स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक होनी है।