उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों के लिए दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। संसद परिसर में रविवार सुबह शुरू हुई कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज़ में नजऱ आए, वे अंतिम पंक्ति में बैठे। कार्यशाला में भाजपा के अनेक सांसद हिस्सा ले रहे हैं। रविवार 07 सितंबर की सुबह शुरू हुई इस कार्यशाला में भाजपा के सांसदों ने पीएम मोदी को जीएसटी रिफॉर्म के लिए बधाई दी। इसके बाद कार्यशाला में मौजूद सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यशाला में प्रधानमंत्री मोदी सांसदों की अंतिम पंक्ति में बैठे नजऱ आए। दरअसल कार्यशाला की एक तस्वीर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी सबसे पीछे बैठे नजऱ आ रहे हैं।