90 बीएसएफ चौकियां पानी में डूबी

0

चंडीगढ़: पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। पंजाब के सभी 23 जिलों में 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में पंजाब सरकार ने राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। बाढ़ की वजह से पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हालात बेहद खराब हो चुके हैं। इंटनरनेशन बॉर्डर के 110 किमी से अधिक फेसिंग (बाड़) क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 90 चौकियां पानी में डूब चुकी हैं। इसके अलावा जम्मू और पंजाब दोनों ही राज्यों के बॉर्डर एरिया बाढ़ की चपेट में हैं। बीएसएफ की तरफ से मेगा पुनर्निर्माण अभियान शुरू किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में आई भीषण बाढ़ के कारण भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (इंटरनेशनल बॉर्डर) पर 110 किलोमीटर से अधिक बाड़ (फेसिंग) क्षतिग्रस्त हो गई है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 90 चौकियां जलमग्न हो गई हैं। भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित 2289 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू से होकर गुजरती है।