‘मछली’ को दाना देने वालों पर हो कार्यवाई : कांग्रेस

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): ड्रग्स और लव जिहाद के मामले में फंसे मछली परिवार को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बीते दिन मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कंगो ने ट्वीट किया था कि ‘मध्य प्रदेश निवासी जैनेंद्र पाठक उनसे मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुँचा और ड्रग्स, रेप, लव जिहाद जैसे गंभीर आरोपों में फँसे ‘मछली’ को छोड़ देने की सिफारिश कर रहा था।’ इस मामले को दैनिक मध्यस्वर्णिम ने प्रमुखता से उठाया भी था। अब कांग्रेस इस मामले को लेकर हमलावर हो गई है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने खुलासा किया है कि, जैनेंद्र पाठक, सिहावल से भाजपा विधायक विश्वमित्र पाठक का भतीजा है। जैनेंद्र पाठक की पूरे देश में भाजपा नेताओं के साथ गहरी नज़दीकी है। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का कऱीबी माना जाता है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर असम, मध्य प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों तक के साथ उनकी तस्वीरें मौजूद हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ उनका उठना-बैठना है। कमलेश्वर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जैनेन्द्र की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ‘मछली’ का घर गिरवाकर नैतिकता की बातें करते हैं।दूसरी तरफ, उनकी ही पार्टी के विधायक का रिश्तेदार मानवाधिकार आयोग में मिठाई और सिफारिशें लेकर कुख्यात आरोपी ‘मछली’ को बचाने पहुँचता है।कमलेश्वर पटेल के मुताबिक, भाजपा विधायक का भतीजा खुद कह रहा है कि ‘मछली’ उसका बिजऩेस पार्टनर भी है। तो क्या भाजपा विधायक और उनके भतीजे भी इन जघन्य अपराधों में शामिल हैं ? अगर नहीं, तो फिर मछली के लिए भाजपा नेताओं की इतनी हमदर्दी क्यों है ? कई रिपोट्र्स यह भी बता रही हैं कि भाजपा के कई नेता ‘मछली’ के साथ अवैध प्रॉपर्टी डील में जुड़े हुए हैं।

विश्वास के साथ भी वीडियो जारी:
इधर कांग्रेस मीडिया विभाग के अभिनव बरोलिया ने भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और सारिक मछली का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री और मछली परिवार के बीच संबंध रहे होंगे। हालांकि वीडियो रील फॉर्मेट में है लिहाजा इसमें संपादन भी किया गया होगा। लेकिन,वीडियो में सारिक मंत्री के साथ बुलेट में, स्कॉर्पिओ कार में, स्पोट्र्स बाइक में और कुछ जगहों पर पारिवारिक कार्यक्रमों में दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि सनातन को धर्मभ्रष्ट करने और युवाओं को ड्रग की आगोश में डुबोने वाले मछली परिवार और उसको संरक्षण देने वाले मंत्री विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

ड्रग्स माफिय़ा ‘मछली’ पर आरोप:
➤ हिंदू लड़कियों को ड्रग देकर बलात्कार करना
➤ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना
➤ इस्लाम में धर्मांतरण करवाना
➤ वंचित केवट- मांझी समाज के पारंपरिक तालाबों पर अवैध कब्ज़ा करना