बदमाश के ठिकानों पर फायरिंग करने वाला जुबेर मौलाना गैंग का फरार गुर्गा गिरफ्तार

0

भोपाल: मंगलवारा थाना पुलिस ने करीब 6 महीने से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश जुबैर मोलाना गिरोह के फरार चल रहे ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी जप्त हुआ है। टीआई मंगलवारा अजय कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की राजधानी के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना ने अपने साथियो के साथ मिलकर 6 मई की अलसुबह पुरानी रजिंश को लेकर मंगलवारा के हिस्ट्री शीटर बदमाश साद खॉन के दो ठिकानों पर फायरिंग कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी। साद खॉन मंगलवारा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश है, उसका पुश्तैनी मकान छावनी में है, जहाँ उसकी मां सहित अन्य रिश्तेदार रहते हैं।

जुबैर मोलाना सहित 8 हो चुके है गिरफ्तार, एक 6 माह बाद धराया:
मंगलवारा पुलिस ने फरियादी सेफ पिता अनवर (24) निवासी छावनी रोड, मंगलवारा की रिपोर्ट पर आरोपी जुबैर मौलान और उसके साथियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गोलीकांड के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी जुबैर मोलाना सहित 8 आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में बदमाश मोहसिन वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार का नगद ईनाम भी घोषित किया गया था। बदमाश की लगातार तलाश में जुटी मंगलवारा पुलिस टीम को ने बीते दिन सूचना मिलने पर पुष्पम अपार्टमेन्ट मंगलवारा क्षैत्र मे फरार बदमाश मोहसिन पिता मतीन (21) निवासी थाना अशोका गार्डन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रिमांड पर लेकर टीम ने घटना में इस्तेमाल एक देशी कट्टा जप्त किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी मोहसिन के खिलाफ भोपाल जिले के अलग अलग थानो में 7 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।