कटेझिरिया जंगल में नक्सलियों मुठभेड़ सर्चिंग टीम को देख फायरिंग करते हुए नक्सली हुए फरार

0

बालाघाट: जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। रात करीब 11 से 12 बजे के बीच चली गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। हालांकि नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि सर्चिग टीम को देर रात पांच नक्सली दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू की। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जो कुछ देर तक चली। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने रातभर इलाके की घेराबंदी कर सचिंग अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को कटेझिरिया और आसपास के इलाकों में भेजा गया है। एएसपी शुक्ला के मुताबिक, नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी लगातार मिल रही थी।

हाल ही में इनामी नक्सली ने किया था सरेंडर:
इसी जिले में एक नवंबर को तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की मोस्ट वांटेड नक्सली सुनीता आयाम (इनामी 14 लाख) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।लगातार हो रही कार्रवाई के चलते नक्सली अब बालाघाट बॉर्डर इलाकों में सक्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। एएसपी आदर्शकांत शुक्ला बोले कि नक्सलियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अंधेरा होने की वजह से वे भाग निकले। इलाके में सर्चिंग जारी है।