प्रकाश भवन का शुभारंभ, बिजली प्रबंधन में नए युग की शुरुआत

0

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 3 नवंबर को भोपाल के अरेरा कॉलोनी में स्थित एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर श्रीमती मालती राय, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया, सचिव ऊर्जा विशेष गढ़पाले, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल, समाजसेवी राहुल कोठारी, रविन्द्र यति सहित कंपनी के वरिष्ठ अभयिंता उपस्थित थे। एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी का प्रकाश भवन 11.8 करोड़ की लागत से तैयार आधुनिक तकनीक से निर्मित चार मंजिला इमारत है जिसका नाम प्रकाश भवन रखा गया है। प्रशासनिक गतिविधियों को और अधिक रफ़तार देने तथा विकास की नई रोशनी विकसित करने के लिए कंपनी व सरकार का यह अभिनव प्रयास है। भवन में आंतरिक साज- सज्जा, कार्यालय फर्नीचर, वातानुकूलन, अग्निशमन प्रणाली एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। नवीन भवन अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रणाली से सुसज्जित है, जिससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित विद्युत कंपनियों की विद्युत आपूर्ति की स्थिति एवं कार्यों की समीक्षा करने में आसानी होगी। भवन को कार्यकुशलता एवं समन्वय को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। प्रकाश भवन में एम.पी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, राज्य की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स), मध्यप्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड और मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एवं उनके निदेशक मंडलों की बैठकें सुविधाजन रूप से होंगी। नवीन भवन ऊर्जा क्षेत्र में प्रशासनिक समन्वय को सुदृढ़ करने, कार्यों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने था राज्य में विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए त्वरित निर्णय प्रक्रिया को सक्षम बनाने में सहायक होगा।