फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर रहेगी पुलिस की नजर

0

भोपाल: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसे लेकर एक बार फिर पुलिस विभाग की और से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर चेतावनी दी गई है, की आमजन फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसी पोस्ट न डालें और न ही उस पर कोई भड़काऊ कमेंट करें जिससे दो समुदायों के बीच संघर्ष या वैमनस्यता की स्थिति पैदा होने का अंदेशा या शहर का सामाजिक सौहार्द्र खराब हो और शांति व्यवस्था बिगड़े। आदेश में ऐसी पोस्ट को न और लाइक करना भी प्रतिबंधबित किया गया है। इसके लिये पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। पीसी द्वारा सोमवार को जारी किये गये आदेश में साफ किया गया है कि कई बार देखने में आया है, भड़काऊ पोस्ट के बाद उस पर आने वाले कमेंट्स और शेयर किये जाने से भी जनभावनाएं आहत होती हैं। इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है, की कोई व्यक्ति सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर धार्मिक, सामाजिक, जातिगत भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही धार्मिक और जातिगत भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट पर कमेंट, लाइक और शेयर भी नहीं किया जा सकेगा। इन्हें रोकना ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी होगी।