वाराणसी: वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार शाम इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। यह विमान कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था। उड़ान के दौरान अचानक फ्यूल लीक होने की सूचना मिलने पर पायलट ने ‘मेडे कॉल’ जारी करते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। घटना के समय विमान लगभग 36 हजार फीट की ऊंचाई पर था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, पायलट ने वाराणसी एयरस्पेस में प्रवेश करते ही एटीसी को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने से फ्यूल लीक हो रहा है और इंजन रेड सिग्नल दिखा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एटीसी ने तत्काल कार्रवाई की और रनवे को क्लियर कराया। मात्र चार मिनट के भीतर आपात लैंडिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। पायलट ने शाम के करीब 4:10 बजे विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार दिया। विमान में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इमरजेंसी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यात्रियों को एअरपोर्ट के अराइवल हॉल में बैठाया गया, जबकि तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी। सुरक्षा कारणों से विमान को करीब दो घंटे तक एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) पर ही खड़ा रखा गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.




