ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं से भरी बस होटल में घुसी, 25 से अधिक लोग घायल

0

ओंकारेश्वर (मध्य स्वर्णिम): ओंकारेश्वर-मोरटक्का सड़क मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक निजी होटल में जा घुसी। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा त्रऋतंभरा जी के आश्रम के सामने हुआ, जब बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया। देखते ही देखते बस सड़क किनारे स्थित हरिराम यादव के होटल में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें ओंकारेश्वर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया।