प्रधानमंत्री आज बिहार में चुनावी जनसभाओं की शुरुआत करेंगे

0

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 23 अक्तूबर से बिहार में चुनावी जनसभाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं और उनकी चुनावी रैलियों से पूरी चुनावी हवा बदलती रही है। इसे देखते हुए भाजपा ने पीएम की रैलियों को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार भाजपा की टीम ने इन जनसभाओं को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभाली है। पीएम की हर जनसभा से आसपास की लगभग एक दर्जन विधानसभा सीटों पर असर पडऩे की संभावना है। लिहाजा हर रैली में आसपास के इलाकों से लोगों को लाकर जनसभाओं को सफल बनाने की रणनीति अपनाई गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीएम की रैलियों को लगाने में दो अहम कारकों पर ध्यान दिया गया है। पहला पार्टी जिन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कमजोर स्थिति में है, उनमें पीएम की जनसभाएं कराकर पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इसके साथ- साथ जिन क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ बेहतर है, वहां पीएम की जनसभाओं से आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की योजना है।