चूहों का आतंक: दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस रोकनी पड़ी

0

इंदौर (मध्य स्वर्णिम): दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के बी-4 कोच में अचानक धुआं भरने लगा। आग लगने के संदेह और फायर अलार्म बजने से सो रहे यात्री घबराकर जाग उठे और कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को कोटा के नजदीक जंगल में ही रोक दिया। रेलवे स्टाफ तुरंत हरकत में आया और कोच में पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। शुरुआती जांच में पता चला कि कोच में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके कारण धुआं निकल रहा था। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि संभवतः चूहों ने तार काट दिए थे, जिससे यह शॉर्ट सर्किट हुआ। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद तार को ठीक किया गया और अन्य बोगियों की भी जांच की गई। इस पूरी घटना के दौरान ट्रेन लगभग 15 मिनट तक जंगल के बीच खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 5-30 बजे हुए इस हादसे के कारण कई यात्री, खासकर बच्चे और महिलाएं, काफी डर गए थे।

इंदौर आने वाली बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का मार्ग भी बदलेगा:
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस कारण इंदौर आने वाली एक ट्रेन का मार्ग अस्थायी रूप से बदला जाएगा। गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 26 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने नियमित मार्ग के बजाय ग्वालियर-गुना-बीना मार्ग से संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले गाडिय़ों की स्थिति की जानकारी एनटीईएस ऐप या रेलवे की वेबसाइट से जरूर चेक करें। मार्ग बदलने से यह ट्रेन के नियमित रूट पर आने वाले झांसी स्टेशन पर नहीं जाएगी, जिससे इस स्टेशन पर उतरने और चढऩे वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।