मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मुंबई हमले के वक्त कांग्रेस ने घुटने टेक दिए थे और विदेशी दबाव में पाकिस्तान पर हमला नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, ‘मुंबई न केवल देश की आर्थिक राजधानी है बल्कि भारत के सबसे जीवंत शहरों में से भी एक है और यही कारण है कि 2008 में आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया था लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का संदेश दिया और आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए। ‘मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के एक बड़े नेता ने जो देश के गृहमंत्री तक रह चुके हैं, उन्होंने एक इंटरव्य में बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं, पूरा देश भी उस समय यही चाहता था लेकिन उस कांग्रेस नेता के मुताबिक किसी दूसरे देश के दबाव के कारण तब कांग्रेस सरकार ने भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया था। ‘प्रधानमंत्री ने कहा,’ कांग्रेस को यह बताना होगा कि वह कौन था जिसने विदेशी दबाव में यह फैसला लिया, जिसने मुंबई और देश की भावना से खिलवाड़ किया और देश को यह जानने का हक है।