एम्स में मिलेगी मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की सौगात

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): राजधानी स्थित एम्स भोपाल में अब जटिल सर्जरी रोबोट के जरिए की जाएंगी। यह प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां मशीनों की मदद से ऑपरेशन होंगे। अस्पताल में 30 करोड़ रुपये की लागत से ‘दा विंची रोबोटिक आर्म सिस्टम’ लगाया जाएगा। यह अत्याधुनिक तकनीक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। इसपरियोजना को ‘राइज’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य सर्जरी को अधिक सटीक, सुरक्षित और आधुनिक बनाना है। एम्स और एनसीएल के बीच इस परियोजना को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि यह कदम राज्य के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार, यूरोलॉजी विभाग में सबसे पहले यह अत्याधुनिक रोबोटिक सिस्टम स्थापित किया जाएगा। डॉ. केतन मेहरा, जो ऑस्ट्रिया से रोबोटिक सर्जरी का विशेष प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं, इसकी शुरुआत करेंगे। इस तकनीक की मदद से प्रोस्टेट कैंसर, किडनी कैंसर और पेशाब की थैली के कैंसर जैसे जटिल ऑपरेशन अब और अधिक सटीकता और कम जटिलता के साथ किए जा सकेंगे। यह तीन भागों में बांटकर काम करेगा।
कंसोल सिस्टमः डॉक्टर यहीं से सर्जरी के कमांड देंगे।
दो रोबोटिक आर्मुसः ऑपरेशन थिएटर में ये आर्म्स डॉक्टर के निर्देशों पर काम करेंगे।
मोबाइल यूनिटः यह यूनिट कहीं भी ले जाई जा सकती है। खास बात यह है कि इस तकनीक से विदेश में मौजूद किसी मरीज की सर्जरी भोपाल से भी संभव होगी। इस तकनीक से हाई डेफिनिशन थ्रीडी इमेजिंग से डॉक्टर शरीर के बारीक हिस्सों को भी देख सकते हैं।

तेजी से बढ़ रही है मांग:
एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर संदेश जैन ने कहा कि बीमारियों की जटिलता बढऩे के साथ ही रोबोटिक सर्जरी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। यह तकनीक भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ साबित होगी। एम्स भोपाल में यह तकनीक शुरुआत में यूरोलॉजी विभाग में उपयोग की जाएगी, लेकिन आगे चलकर इसे सीटीवीएस, ऑन्कोलॉजी और अन्य जटिल सर्जरी विभागों में भी लागू किया जाएगा।