एशिया कप के बहाने भोपाल में क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 50 लाख का माल किया जब्त

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांच के बीच अवैध सट्टेबाजी का काला कारोबार जोरों पर था। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इसे नेस्तनाबूद कर दिया। थाना अयोध्यानगर जोन-2 की पुलिस ने एक हाई-टेक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की। गिरोह के कॉल सेंटर (बुक) पर दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि जब्त माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि गिरोह के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेन-देन हो रहा था, जो इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्मेंस पर चलाया जा रहा था। यह गिरोह न केवल भोपाल तक सीमित था, बल्कि छत्तीसगढ़ के बालोदा बाजार, भाटापारा, रायपुर, शहडोल और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल जैसे जिलों से जुड़ा हुआ था। आरोपी फर्जी सिम, फर्जी अकाउंट्स और व्हाट्सएप के जरिए ट्रांजेक्शन करते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। पुलिस ने 15 लाख रुपये के ऑनलाइन अकाउंट्स फ्रीज कर लिए हैं, और आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है। यह मामला साइबर क्राइम और जुआ कानून के खिलाफ एक संगठित रैकेट को उजागर करता है, जो युवाओं को लालच देकर फंसा रहा था।