मोदी ने दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

0

नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): दिल्ली भाजपा को नवरात्रि में सप्तमी के शुभ दिन पर अपना नया ठिकाना मिल गया। पार्टी का नया कार्यालय राजधानी के उसी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है जिस पर पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय पहले से बना हुआ है। पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में जुटने का संकल्प भी याद दिलाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षद उपस्थित थे। दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा करने का संकल्प याद दिलाया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में खरा उतरना ही उनकी सबसे बड़ी सेवा होगी। पीएम ने कहा कि दिल्ली में देश के हर कोने के पर्व और त्योहार पूरे जोश के साथ मनाए जाने चाहिए जिससे हर कार्यकर्ता को यहां अपनापन महसूस हो। उन्होंने कहा कि केवल इसी तरह चलने से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को जमीन पर उतारा जा सकता है। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि उन्होंने जनता की भावनाओं पर खरा उतरकर ही सेवा करने का अवसर प्राप्त किया है।