मप्र के 25 आईएएस अधिकारी बिहार विधानसभा चुनाव की करेंगे निगरानी

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): बिहार विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश कैडर के 25 आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये सभी अधिकारी चुनावी कार्यों की निगरानी के लिए बिहार रवाना होंगे। बिहार रवाना होने से पहले सभी अधिकारी दिल्ली में चुनाव आयोग की ब्रीफिंग में शामिल होंगे। इसके बाद इन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। शोभित जैन सदस्य सचिव, एमपी फूड कमीशन, सोनाली पोंक्षे वायंगणकर- पीएस सामाजिक न्याय विभाग, विवेक कुमार पोरवाल- पीएस, राजस्व विभाग, पी. नरहरि- पीएस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, डॉ. संजय गोयल सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, रघुराज एम. आर-सचिव, श्रम विभाग, जीवी रश्मि-सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, मदन विभीषण नागरोजे आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हैंडलूम, स्वतंत्र कुमार सिंह निदेशक, बीजीटीआर, भरत यादव- प्रबंध निदेशक, एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, अभिषेक सिंह सचिव, गृह विभाग, अजय गुप्ता निदेशक, किसान कल्याण विभाग, अमित तोमर आईजी पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक्र, अविनाश लवानिया- प्रबंध निदेशक, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी (जबलपुर), प्रीति मैथिल-आयुक्त सह निदेशक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, अनुराग चौधरी- अपर सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तरुण राठी निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, गौतम सिंह-अपर सचिव, राजस्व विभाग, गिरीश शर्मा निदेशक, एमपी स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, हरजिंदर सिंह- निदेशक, राज्य शिक्षा केंद्र, सरिता बाला ओम प्रजापति- निदेशक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (WALMI), वीरेंद्र कुमार- अपर सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, डॉ. फटिंग राहुल हरिदास आयुक्त, एमपी हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड, कुमार पुरषोत्तम प्रबंध निदेशक, कृषि विपणन बोर्ड शामिल हैं।