मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड एवं अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश को मिले अवार्ड पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

0

भोपाल: वक्फ सम्पतियों के रिकार्ड को ऑनलाइन करने एवं आईटी की फील्ड में बेहतर काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में मध्य प्रदेश को स्कोच अवार्ड से सम्मानित होने पर एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल समीर सिन्हा, उप सचिव, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, विशाल कुमार विश्वकर्मा, अवर सचिव अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, डॉ. ई. रमेश कुमार आईएएस, पीएस ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश शासन, अनुराग चौधरी आईएएस, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश शासन, डॉ. सौरभ कुमार सुमन, आईएएस, आयुक्त ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. फरजाना गजाल, सीईओ मप्र वक्फ बोर्ड सहित राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारी मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव जी से मिले तथा मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव जी सभी से मिलकर बधाई दी तथा भविष्य में भी समाज एवं राष्ट्र हित में काम करने के लिए प्रेरित किया।