नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): मलयालम एक्टर मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद मोहनलाल ने स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘ये कोई सपना सच होने जैसा नहीं है। ये उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। ये जादुई है। ये पवित्र है। ‘मोहनलाल ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने के बाद कहा,’ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में मैं इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाला सबसे कम उम्र का और राज्य का दूसरा व्यक्ति होने पर बेहद विनम्र हूं। ये क्षण सिर्फ मेरा नहीं है। ये पूरे मलयालम सिनेमा जगत का है। मैं इस पुरस्कार को हमारे उद्योग, विरासत, रचनात्मकता के प्रति एक सामूहिक ट्रिब्यूट के रूप में देखता हूं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। अभिनेता को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला। इधर शाहरुख खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जो उनके 33 साल के फिल्मी करियर में एक ऐतिहासिक पल था। शाहरुख ने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्होंने फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त किया। इसके साथ ही, रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। फिल्म ‘जवान’ हाल के समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही, जिसने दुनिया भर में 1,160 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख खान से पहले विक्रांत मैसी को मंच पर बुलाया गया और ’12th Fail’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। ये फिल्म इस साल की सबसे सराही गई फिल्मों में से एक रही। विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता। रानी मुखर्जी ने भी राष्ट्रपति से अपना पुरस्कार प्राप्त किया। रानी को उनके दमदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया। शाहरुख खान ने पहले ही इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने पर आभार जताया था।