भोपाल की पहली ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा संपन्न

0

भोपाल: अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती के उपलक्ष्य में समग्र अग्रवाल समाज भोपाल द्वारा ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा का प्रारम्भ जवाहर भवन, रोशनपुरा से अग्रसेन के जयघोष एवं माता महालक्ष्मी का जयकारा एवं पुष्पवर्षा के साथ ऊंटों पर सवार भगवान् शिव और माता पार्वती तथा 18 घोड़ों पर सवार अग्रवाल समाज के गोत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए पारम्पारिक राजकुमारों की वेशभूषा में कुलदेवी माता महालक्ष्मी, भगवान् अग्रसेन एवं माता माधवी की आकर्षक एवं सुन्दर सुसज्जित रथों पर सवार, ढोल-ढमाके, मधुर संगीत एवं बैंड बाजों की धुनों पर नाचते-गाते सैकड़ों अग्रबन्धु, माताएं, बहने, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग इस शोभा यात्रा को आनंदित कर रहे थे। इस ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा के प्रारम्भ में जवाहर भवन रोशनपुरा पर सभी अग्रबंधु जो कि हजारों की संख्या में सफ़ेद एवं पीले वस्त्रों में उपस्थित थे, उन्हें तिलक लगाकर साफा एवं अंग वस्त्र पहनाकर समग्र अग्रवाल समाज की टीम द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के प्रारम्भ पर सर्वप्रथम श्रीशिवम द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात श्री भगवानदास जी सबनानी विधायक दक्षिण पश्चिम एवं रहवासी द्वारा इस भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मलेन के वरिष्ठ मा. उमाशंकर जी गुप्ता पूर्व विधायक एवं महासम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल जी के साथ उपस्थित महासम्मेलन के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों द्वारा भगवान् अग्रसेन जी की आरती की गई एवं इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल अग्रबंधुओं को स्वल्पाहार वितरित कर स्वागत किया गया। भोपाल हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पों की बारिश कर इस भव्य शोभा यात्रा को यादगार बनाया, साथ ही सिंधी सेन्ट्रल पंचायत द्वारा भी भगवान् अग्रसेन जी एवं माता महालक्ष्मी का पूजन अर्चन कर अग्रबंधुओं को फलाहार वितरण कर स्वागत किया गया।