नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा लेकर जनता को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुगल किशोर शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी ने गुजरात के धोलेरा क्षेत्र में निवेश पर अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे। ठगी का जाल इतना बड़ा था कि पूरे देशभर से लगभग 150 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक मामले राजस्थान से सामने आए हैं। अनुमान है कि कुल घोटाले की रकम लगभग 2,700 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। गिरोह में शामिल दो आरोपियों सुभाष बिजारानिया और ओपेंद्र बिजारानिया को बीते वर्ष दिसंबर में ही गिरफ्तार कर लिया गया था और वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। ईओडब्ल्यू की उपायुक्त अमृता गुगुलोथ के मुताबिक, करावल नगर की नेहा कुमारी और 97 अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा मेसर्स नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड और उसके पदाधिकारियों के विरुद्ध एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि आरोपी जुगल किशोर और विनोद कुमार ने स्वयं को कंपनी का निदेशक बताया और निवेशकों को आश्वासन दिया कि उनके निवेश पर उन्हें सुनिश्चित साप्ताहिक रिटर्न मिलेगा और गुजरात, अहमदाबाद के धोलेरा में प्लाट आवंटित किए जाएंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि निवेश पर तीन प्रतिशत ब्याज दर से साप्ताहिक रिटर्न हर मंगलवार को मिलेगा। भरोसा बढ़ाने के लिए लोगों को मोबाइल फोन, लैपटॉप और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल जैसे इनाम भी दिए गए। इतना ही नहीं, कंपनी ने गूगल प्ले पर एक ऐप्लिकेशन भी लॉन्च किया, जिसमें निवेशकों को विशिष्ट आईडी देकर उनके निवेश और रिटर्न का ब्योरा दिखाया जाता था। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने प्रधानमंत्री के वीडियो दिखाकर झूठा दावा किया कि वे धोलेरा परियोजना के ब्रांड एंबेसडर हैं। कारोबार बंद करने से पहले कंपनी ने ऐप को अचानक बंद कर दिया और सभी अधिकारी फरार हो गए।
पेशे से पुजारी है आरोपी: गिरफ्तार आरोपी जुगल किशोर शर्मा मूलत: शाहदरा का रहने वाला है। वह पेशे से पुजारी है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था।मात्र पांचवीं तक पढ़ा हुआ जुगल किशोर, मुख्य आरोपी रणवीर बिजारणिया के संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा। उसने शाहदरा के विश्वास नगर में कार्यालय खोलकर ठगी के पैसों का लेन-देन संभाला।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.