भोपाल (मध्य स्वर्णिम): राजधानी भोपाल स्थित एम्स का लगातार विस्तार किया जा रहा है। अब एम्स भोपाल में जल्द ही तीन नए विभागों की शुरुआत होने जा रही है, जिनमें रुमेटोलॉजी, क्रिटिकल केयर और मेडिकल जेनेटिक्स शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन विभागों की मंजूरी दे दी है, जिससे मरीजों को अब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा:
इन नए विभागों के शुरू होने से एम्स भोपाल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। एम्स भोपाल पहले से ही कई आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ उपलब्ध है, जैसे कि पीडियाट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और टेली आईसीयू सुविधा।
नए विभागों के फायदे:
• रुमेटोलॉजी विभाग: इस विभाग में गठिया और अन्य संधि रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी।
• क्रिटिकल केयर विभाग: इस विभाग में गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज किया जाएगा, जिसमें वेंटिलेटर और आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
• मेडिकल जेनेटिक्स विभाग: इस विभाग में आनुवंशिक रोगों के इलाज और परामर्श के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी।