रोशनपुर चौराहा से जवाहर चौक खादी – स्वदेश यात्रा का आयोजन किया गया

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) संपूर्ण देश में अपनी विभिन्न योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ाव देने एवं स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में अवगत कराना है कि भारत सरकार द्वारा दिनांक 17.09.2025 से 23.10.2025 तक ”हर घर स्वदेशी -घर घर स्वदेशी ” टेग लाईन के साथ विशेष अभियान खादी महोत्सव के रूप में देशभर में चलाया जाना है। खादी महोत्सव का मुख्य उद्देशय खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा और हस्तशिल्प स्थानीय स्तर पर निर्मित विभिन्न पारम्परिक और कुटीर उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देना और ”वोकल फॉर लोकल” अभियान और आत्म निर्भर भारत के विचार को आगे बढ़ाना है। इस अभियान में खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) ने खादी यात्रा, स्वदेशी शपथ, जागरूकता, ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शिनयों द्वारा खादी और देश में निर्मित स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में आपको अवगत कराना है कि राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल द्वारा दिनांक 17.09.2025 को प्रात: 09.30 बजे रोशनपुरा चौराहा से जवाहर चौक, भोपाल तक खादी/स्वदेशी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।