हम पार्टनर नहीं, एक परिवार हैं : नरेंद्र मोदी

0

वाराणसी (मध्य स्वर्णिम): भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान ताज होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि एक परिवार हैं। मॉरीशस भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। कहा कि मार्च में, मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था। उस समय, हमने अपने संबंधों को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। मैं प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कर्का भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद से मुक्ति और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार होना भारत के लिए गर्व की बात है। आज हमने मॉरीशस की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज का फैसला किया है। यह बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है। आज हमने फैसला किया है कि भारत मॉरीशस में 500 बिस्तरों वाले आयुष उत्कृष्टता केंद्र सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (एसएसआरएन) अस्पताल और पशु चिकित्सा स्कूल और पशु अस्पताल के निर्माण में सहायता करेगा।