देश के दुश्मन बन गए पीएम: मल्लिकार्जुन खरगे

0

नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ बयान सामने आया है। खरगे ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती भारत को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैक्स लगाकर हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले आता है, दोस्ती बाद में। ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस नेता खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि भारत को अपनी पुरानी तटस्थ और गैर- संरेखित विदेश नीति पर कायम रहना चाहिए। इसके साथ ही जीएसटी दरों में संशोधन पर उन्होंने कहा कि गरीबों के हित में उठाया गया कदम स्वागत योग्य है, लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों को वर्षों तक परेशान किया।