वॉशिंगटन (मध्य स्वर्णिम): ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच अभी तक बात नहीं बन पाई है। ट्रेड डील से जुड़े विवाद के बीच इसी हफ्ते की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट में हिस्सा लिया। अब एससीओ समिट के कुछ दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भारत और रूस चीन की तरफ चले गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा, लगता है भारत और रूस अब गहरे, अंधेरे चीन के साथ हैं। कामना है कि उनका साथ लंबा और सुखद भविष्य लेकर आए ! अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस पोस्ट के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ग्रुप सोशल पर लिखा कि, लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया द्रुथ पर पोस्ट में एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि, लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे, अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो। ट्रंप की यह टिप्पणी पर उस समय आई है जब पिछले दिनों चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकियों ने विश्व का ध्यान खींचा था। भारत-अमेरिका संबंधों में खटास तब और गहरी हो गई जब ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया और साथ ही रूस से कच्चा तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा दिया।
ट्रंप के पोस्ट पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया:
वहीं अपने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट को लेकर सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, इस समय इस पोस्ट पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।