मंत्री सारंग ने ‘मिनी ब्राजील’ विचारपुर टीम के खिलाडिय़ों से की मुलाकात

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के विचारपुर ग्राम की फुटबॉल टीम के खिलाडिय़ों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह क्षण मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जुलाई 2023 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विचारपुर का उल्लेख कर इसे ‘मिनी ब्राजील’ नाम दिया था। प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस सराहना ने विचारपुर के खिलाडिय़ों को नई पहचान दी और अब यही पहचान वैश्विक मंच पर अपना स्थान बना रही है।