विधायक-कलेक्टर का विवाद थाने पहुंचा

0

भिंड (मध्य स्वर्णिम): कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह विवाद थाने पहुंच गया है। घटना के बाद भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सीनियर अधिकारियों के पास भेज दी है। आगे की कार्रवाई उनके निर्देश पर की जाएगी। सिटी कोतवाली थाने में दी गई शिकायत में कलेक्टर श्रीवास्तव ने विधायक पर फोन छीनने, अपशब्द कहने समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं, विधायक की ओर से दिए गए आवेदन में उंगली दिखाकर धमकाने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। दरअसल, 27 अगस्त को विधायक कुशवाह खाद समस्या को लेकर समर्थकों संग कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे थे। उस समय कलेक्टर स्वास्थ्य खराब होने के कारण आराम कर रहे थे। विधायक और उनके समर्थकों के आने की सूचना पर कलेक्टर गेट तक आए। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत जल्द ही बहस में बदल गई। विधायक ने कलेक्टर को हाथ से पीछे किया। इस पर कलेक्टर गुस्से में आकर उंगली दिखाते हुए ‘औकात’ शब्द का इस्तेमाल कर बैठे। इस पर विधायक भड़क गए और अपशब्द कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा, मैं रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा।