आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार

0

भोपाल: निशातपुरा थाना क्षेत्र के करोंद इलाके से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में एक बड़े धमाके की तैयारी कर रहा था। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने दिल्ली से एक आईएसआईएस आतंकी को पकड़ा था, उससे पूछताछ और जांच में भोपाल में छिपे आतंकी की जानकारी सामने आई। इसके बाद एनआईए ने दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल के साथ भोपाल में छापेमारी कर कथित आतंकी को उठाया और पूछताछ करने के लिए लेकर दिल्ली रवाना हो गई है। यह कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई कि एमपी पुलिस के डीजीपी सहित कुछ अन्य अधिकारियों को पता थी, स्थानीय पुलिस को भनक भी नहीं लगने दी।भोपाल के करोंद क्षेत्र में पकड़ा गया आतंकी 21 वर्षीय अदनान उर्फ अबु मोहम्म्द आईएसआईएस मॉड्यूल का समर्थन करने वाले वाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था और पहले वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहता था। लेकिन पकड़े जाने से डर से वह हर तीन माह में अपना ठिकाना बदल लेता था। करीब सप्ताह भर पहले ही वह अशोका गार्डन क्षेत्र से किराए का कमरा खाली कर करोंद क्षेत्र में रहने गया था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति पर कार्य करता था।

भोपाल पुलिस भी जानकारी खंगालने में जुटी:
दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने एनआईए के साथ मिलकर भोपाल से जब आईएसआईएस के कथित आतंकी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई, तब भोपाल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हुई और उसके संबंध में जानकारी खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि भोपाल में पकड़ाया कथित आतंकी अपने परिवार के साथ रहता है।