पटना (मध्य स्वर्णिम): बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन की ओर से उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए 4 सितंबर को बिहार बंद करेगा। बिहार बंद की घोषणा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने की। साथ ही बताया कि इस दौरान सारी इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा। इसका टाइमिंग सुबह 7 बजे से 1 बजे दिन तक होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ का लाइव प्रसारण के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित कई महिला नेत्री फफक-फफककर रोने लगे थे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।