नीमच: एमपी के नीमच शहर में आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची को शिकार बना लिया। कुत्ते उसे खींचकर घर से बाहर ले गए। बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोच डाला। कुत्तों ने बच्ची के चेहरे और दाईं आंख को बुरी तरह नोंच दिया, जिससे उसे 10 टांके आए और वह ढ्ढष्ट में भर्ती है। जानकारी अनुसार शहर के कैंट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित शालीमार कॉलोनी में एक बार फिर आवारा कुत्?तों के झूंड द्वारा 4 साल की मासूम बच्ची को बुरी तरह नौंचने का मामला सामने आया है। कुत्ते मासूम को घर की दहलीज से खिंचकर ले गए। इसके बाद उसका चेहरा बूरी तरह नोंच दिया। जिससे उसके होंठ के पास 10 टांके आए, दांई आंख पर गहरा जख्म किया। फिलहाल डॉक्टरों ने मासूम को आईसीयू में भर्ती किया है।जानकारी के अनुसार शालीमार कॉलोनी निवासी फिरोजा की 4 वर्षीय बेटी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। बच्ची की मां फिरोजा ने बताया कि मैगी खाने के बाद उनकी बेटी आंगन में थी, तभी तीन से चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर धावा बोल दिया। कुत्तों ने बच्ची को नोचते हुए बेरहमी से आंगन से बाहर खींच लिया और कुछ दूर तक उसे घसीटते रहे।




