नई दिल्ली (मध्य स्वर्णिम): दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार, विस्फोटक कार चलाने वाला डॉक्टर उमर नबी असल में 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहा था। लेकिन साथी की गिरफ्तारी के बाद घबराहट में वह कार लेकर घूमता रहा और धमाका समय से पहले हो गया। जांच में सामने आया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला 28 वर्षीय डॉक्टर उमर नबी ‘जेईएम’ यानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। उसे लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके में मारा गया माना जा रहा है, जिसमें 12 लोगों की जान गई। यह नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला था। इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सात कश्मीर के हैं। डॉ. उमर नबी धमाके से पहले कई जगह घूमते रहा और उसकी हालिया गतिविधियों का एक रोड मैप मिला है। इससे पता चलता है कि इस हमले की तैयारी काफी पहले से ही शुरू हो गई थी।
केंद्र सरकार ने दिल्ली धमाके को बताया ‘आतंकी घटना’:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की कैबिनेट बैठक में लाल किले के पास हुए धमाके को आतंकी घटना करार दिया गया। कैबिनेट ने इस पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और दो मिनट का मौन रखा। बैठक में सरकार ने कहा कि यह कृत्य देश की शांति और एकता पर हमला है। कैबिनेट ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि दोषियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सरकार ने आतंकवाद पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई। मंत्रिमंडल ने इस आतंकी हमले को ‘कायराना और निंदनीय’ बताया और कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम रहेगा। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जांच में पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
लाल ईको स्पोर्ट एसयूवी कार बरामद:
दिल्ली विस्फोट में शामिल डॉक्टर उमर की दूसरी गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह कार खान्दवली गांव से बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की है। लाल रंग की इस कार को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। इस कार का नंबर डीएल 10 सीके 0458 है। यह दिल्ली के राजौरी गार्डन अथॉरिटी से पंजीकृत है। दिल्ली ब्लास्ट की जांच में जुटी एजेंसियों के हवाले से जानकारी सामने आई थी लाल कार का भी विस्फोट में इस्तेमाल किया गया। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने इस कार नंबर बताते हुए बड़ा अलर्ट जारी किया था। सोमवार को दिल्ली में लाल किले के नजदीक द्ब20 कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी।पुलिस को यह कार जिस गांव से बरामद हुई है। वह गांव बल्लभगढ़ में आता है। फरीदाबाद के धौज में विस्फोटक की बरामगी और फिर दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को पुलिस की बड़े दस्ते ने धौज और आसपास के गांवों में कांबिंग के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया था।




