आरोप सही इसलिए हाइड्रोजन बम पर मोदी और चुनाव आयोग चुप: राहुल

0

पटना: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग हरियाणा, महाराष्ट और मध्य प्रदेश में वोट चोरी करके सरकार बना चुके हैं, और अब बिहार में भी यही करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, कि मैंने कहा था मोदी और चीफ इलेक्शन कमिश्नर वोट चोरी कर रहे हैं। मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि राहुल झूठ बोल रहा है। बोलती बंद है क्योंकि हमारे आरोप सही हैं। बीजेपी के नेता दो-दो राज्यों में वोट डाल रहे हैं। मोदी और अमित शाह चुनाव नहीं जीतते, वोट चोरी करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, मेरे ‘हाइड्रोजन बम’ बयान पर मोदी और इलेक्टशन कमीशन दोनों चुप क्यों हैं? चुनावी सभा में राहुल गांधी ने जनता जनार्दन से पूछा, कि आपका मूड कैसा है? इसी के साथ ही उन्होंने कहा, कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है, एक तरफ आरएसएस और बीजेपी है, जो जाति, धर्म और भाषा के आधार पर बांटने की राजनीति करती है, और दूसरी तरफ कांग्रेस और महागठबंधन है, जो देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं।