इंदौर-राजगढ़ ठंड से कांपे, पारा 7 डिग्री पहुंचा

0

भोपाल: मध्यप्रदेश में सर्दी ने इस बार नवंबर की शुरुआत में ही कड़ापन दिखा दिया है। शनिवार-रविवार की रात राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक उतर गया। इंदौर में पारा 7 डिग्री दर्ज हुआ, जो पिछले 25 वर्षों में नवंबर का सबसे ठंडा स्तर है। इंदौर का ऐतिहासिक नवंबर रिकॉर्ड 1938 का है, जब तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंचा था। इसी तरह राजगढ़ में भी 7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जहां लगातार चौथी रात प्रदेश का सबसे कम पारा रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी ठंड और तेज हुई उज्जैन 10.5 डिग्री, ग्वालियर 10.7 डिग्री और जबलपुर 9.8 डिग्री रहा। सिर्फ रातें ही नहीं, दिन में भी ठंडक बढऩे लगी है। रविवार को ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे रहा। आने वाले दिनों में और गिरावट संभव है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार नवंबर के पहले पखवाड़े में ही तेज ठंड का दौर शुरू हो गया है और यह आगे भी बना रहेगा।
कोहरे का असर भी बढ़ेगा:
रात और सुबह की शुरुआत में हल्का कोहरा दिखाई देने लगा है। विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में फॉग और घना हो सकता है। मंडला में विजिबिलिटी सबसे कम 1-2 किमी दर्ज हुई, जबकि जबलपुर, रीवा और सतना में यह 24 किमी के बीच रही।