भोपाल: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को पूर्वी चंपारण जिले की ढाका, चिरैया, नरकटिया और मोतिहारी विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने ढाका में रोड शो किया और कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसका गठबंधन देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिला रहा है, जिन्होंने देश में अशांति फैलाने और हिंदू-मुस्लिम दंगे कराने का काम किया। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ही जनकल्याण की भावना के साथ कार्य कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती सीता माता की जन्मभूमि है, जहां से भगवान राम के जीवन में रामराज्य का उदय हुआ। डॉ. यादव ने कहा कि जो भगवान राम का नहीं, वो किसी का नहीं। कांग्रेस ने वर्षों तक राम मंदिर को लेकर विवाद पैदा किया और समाज को बांटने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और विपक्ष पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ, तब प्रधानमंत्री मोदी और मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग मौजूद थे, लेकिन राहुल गांधी और उनके सहयोगी वहां नहीं पहुंचे।
बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है:
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ही विकास और कल्याण की गारंटी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान निधि देकर खेत से लेकर सीमा तक हर वर्ग का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बहनों को एक फूटी कौड़ी नहीं दी, जबकि हमारी सरकार दस हजार रुपये दे रही है और आगे दो लाख रुपये देने जा रही है।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रहे:
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार किसानों की आय बढ़ाने, धार्मिक स्थलों के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महाकाल लोक से धार्मिक पर्यटन बढ़ा है, अयोध्या में राम मंदिर बनने से यूपी की अर्थव्यवस्था में नई जान आई है, और अब सीता मैया लोक के निर्माण से बिहार का भी भला होगा।
मुख्यमंत्री आज को रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा संचालन का करेंगे शुभारंभ:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 नवम्बर को रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। विन्ध्यवासियों के लिए अब 72 सीटर हवाई जहाज से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा शुरू हो जाएगी। रीवा से शीघ्र ही इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा शुरू होने वाली है। उद्घाटन समारोह रीवा एयरपोर्ट पर प्रात: 10 बजे आरंभ होगा। समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय में उपस्थिति रहेगी। रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए हवाई पट्टी में उपलब्ध 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अर्जन किया गया। भारतीय विमान पतन प्राधिकरण ने इसका निर्माण कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअली माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।




