मंत्री जी के ज्ञान से बीजेपी हुई हलाकान, नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा- फोन पर घर पहुंचती है शराब

0

भोपाल (मध्य स्वर्णिम): बिहार में लागू शराबबंदी एक बार फिर चर्चा में है। मध्य प्रदेश के धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बिहार सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी सिर्फ नाम की रह गई है । उन्होंने दावा किया कि बिहार में फोन करने पर घर तक शराब पहुंचाई जाती है, जिससे शराब माफिया खूब सक्रिय हैं। यह बयान उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश के संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून बनाकर शराबबंदी लागू नहीं की जा सकती, इसके लिए जनजागरण और नशामुक्ति अभियान चलाना जरूरी है। मंत्री लोधी ने कहा कि बिहार और गुजरात में भले ही शराबबंदी लागू हो, लेकिन वहां शराब माफिया एक कॉल पर घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने लोगों से सुना कि वहां फोन करने पर शराब घर तक पहुंच जाती है। इससे साफ है कि जब तक समाज खुद नशे के खिलाफ खड़ा नहीं होता, तब तक ऐसी बंदी सफल नहीं हो सकती। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अगर शराब बंद करानी है तो उस व्यक्ति को संगठन से जोड़िए, नशा मुक्त कीजिए। आप दारू बंद भी करा देंगे, तो पीने वाला किसी न किसी तरीके से पी ही लेगा। मंत्री लोधी ने कहा कि शराबबंदी जबरदस्ती लागू नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने का संकल्प समाज को स्वयं लेना होगा। जब लोग खुद आगे आएंगे, तभी शराबबंदी सार्थक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार नशा मुक्ति के लिए समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के प्रयास कर रही है। इस विवादित बयान के तुरंत बाद मंत्री भारत से लंदन की उड़ान भी भर गए।